खड़गपुर : देश के सबसे बड़े श्रमिक संगठन भारतीय मजदूर संघ व भारतीय रेल मजदूर संघ के आह्वान पर सम्पूर्ण देश में सरकारी व सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण एवं निगमीकरण के खिलाफ 10 जून,2020 को देशव्यापी विरोध दिवस मनाने का फैसला लिया गया था। इसी क्रम में दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ की खड़गपुर कारखाना व ओपन लाइन इकाई ने मिलकर खड़गपुर कारखाना के सीएमई व जीएसडी गेट के समक्ष प्रातः 7.30 बजे से 7.50 बजे तक केंद्र व विभिन्न राज्यसरकार के मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध दिवस मनाया गया।
विरोध प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंसिग का पूर्णरूप से पालन किया गया। मुख्य रूप से विरोध प्रदर्शन केंद्र सरकार की सरकारी व सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण एवं निगमीकरण की नीति एवं विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा अध्यादेश के माध्यम से श्रमकानून में मजदूर विरोधी नीति के विरूद्ध है। इस विरोध प्रदर्शन में कारखाना सचिव श्री पी. के. कुंडु, कारखाना सह-सचिव श्री मनीष चंद्र झा, कारखाना सह-सचिव श्री जयंत कुमार, बलबंत सिंह उपस्थित थे।
साथ ही साथ अन्य यूनियन पदाधिकारीगण यथा श्री किशन कुमार, श्री एन. एस. राव, श्री मानवेन्द्र बन्दोपाध्याय, श्री मुकुन्द राव, श्री के. कृष्णामूर्ति, श्री कौशिक सरकार, श्री संतोष सिंह, श्री प्रकाश रंजन, श्री लोकेश्वर, श्री अभिषेक, श्री उमाशंकर, श्री राजेश, श्री शेखर, श्री श्यामंत व अन्य मौजूद रहे। प्रदर्शन के अलावा संध्या समय दोनों इकाइयों द्वारा प्रधानमंत्री के नाम मुख्य कार्य प्रबंधक, खड़गपुर कारखाना व मंडल रेलवे प्रबंधक, खड़गपुर को ज्ञापन सौंपा गया ताकि यह ज्ञापन दोनों कार्यालयों द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय भेजा जा सके और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक यूनियन की मांग पहुँच सके।