दक्षिण दिनाजपुर। भारी बारिश के कारण सोमवार सुबह पुनर्भवा नदी का तटबंध टूटने से आस पास के कई गांव जलमग्न हो गए हैं। घटना से गंगारामपुर प्रखंड के सुकदेवपुर ग्राम पंचायत के हुसैनपुर चौधरीपारा इलाके के निवासी भयभीत है। उल्लेखनीय है कि पिछले गुरुवार से भारी बारिश हो रही है। लगातार बारिश से गंगारामपुर शहर समेत ग्रामीण इलाके जलमग्न हो गए है। इधर, पुनर्भवा नदी का पानी कल रात से ही खतरे के निशान से ऊपर बहने लगा था।
जिसे देखते हुए स्थानीय लोग सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने लगे थे। आज सुबह अचानक पुनर्भवा नदी का बांध टूट गया। जिससे कई गांव जलमग्न हो गए। नदी का तटबंध टूटने से लाखों रुपये की फसल के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। गंगारामपुर के बीडीओ दावा शेरपा ने कहा की हुसैनपुर में पुनर्भवा नदी का तटबंध टूट गया है।
बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के निवासियों को निकालने की व्यवस्था की जा रही है। वहीं, गंगारामपुर महकमा सिंचाई परियोजना अधिकारी देबाशीष पाल ने कहा कि चेक डैम बनाकर पानी रोकने की व्यवस्था की जा रही है।