श्याम कुमार राई ‘सलुवावाला’, खड़गपुर। हारकर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं। सोनिया आप वही हो। एक बार प्रतियोगिता से बाहर होने के बाद गत रविवार को संपन्न वाइल्ड कार्ड एंट्री प्रतियोगिता में अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से तीन प्रतियोगियों को पीछे छोड़कर सोनिया ने फिर से प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया। निर्णायकों ने सर्वसम्मति से उनका चुनाव किया है।

इस तरह सलुवा की सितारा गायिका सोनिया गजमेर जीटीवी बांग्ला के सारेगामापा प्रतियोगिता के खिताबी दौड़ में फिर शामिल हो गई है और सलुवावासियों में उनके विजेता बनने की आशाएं बढ़ गई है। अब सोनिया ने वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए प्रतियोगिता में वापसी कर ली है। अंत: सोनिया प्रतियोगिता में जरूर धमाका करेगी।

यहां उल्लेख करना जरूरी है कि विगत में ऐसी ही कुछेक प्रतियोगिताओं में ऐसा भी हुआ है कि प्रतियोगिता से बाहर होने के बाद वाइल्ड कार्ड के जरिए प्रतियोगी ने वापसी की और विजेता बनकर खिताब अपने नाम किया है। इसी तरह की उम्मीद हम सलुवावासी सलुवा-गौरव सोनिया गजमेर से कर रहे हैं‌। हमारी ढेरों शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद उनके साथ है।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

five × 1 =