चिंटू-आम्रपाली की फिल्म ‘लव विवाह डॉट कॉम’ का गाना ‘जरा तावे देहिया’ रिलीज

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के चॉकलेटी स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और अभिनेत्री आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘लव विवाह डॉट कॉम’ का गाना ‘जरा तावे देहिया’ रिलीज हो गया है। रत्नाकर कुमार प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म लव विवाह डॉट कॉम से आम्रपाली दुबे और प्रदीप पांडेय चिंटू का नया गाना ‘जरा तावे देहिया’ से रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में चिंटू और आम्रपाली दुबे की हॉट और सिजलिंग केमेस्ट्री दर्शकों को अपनी ओर खींच रही है। इस गाना को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस गाने को शिल्पी राज और विजय चौहान ने साथ मिलकर गया है।

लिरिक्स श्याम देहाती और संगीत रजनीश मिश्रा का है। फिल्म ‘लव विवाह डॉट कॉम’ के प्रोड्यूसर प्रदीप सिंह, प्रतीक सिंह और कोमल जी हैं। निर्देशक अनंजय रघुराज हैं। इस फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू ,आम्रपाली दुबे के साथ अमित शुक्ला, संदीप यादव, करण पांडेय और संजय यादव की भी अहम भूमिका है। काजल राघवानी ने इस फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + 17 =