दीपक भट्टाचार्य, कोलकाता : एक ओर जहां सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को लंबी कतारों के साथ ही परेशानी से भी जूझना पड़ रहा है, वहीं अधिक से अधिक लोगों के वेक्सीनेशन के लिए सेवा संस्थाओं ने हाथ बढ़ा दिया है। ऐसी ही एक पहल पश्चिम बंगाल युवा अग्रहरि समाज की ओर से की गई है। समाज की ओर से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोगों का टीकाकरण किया गया। हेयर स्ट्रीट थाना क्षेत्र में सीएमडीए बिल्डिंग में सोमवार को पश्चिम बंगाल युवा अग्रहरि समाज की ओर से वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया।
वैक्सीन लेने के लिए 200 से अधिक लोगों को अपना पंजीकरण कराया। मेडिकल स्टाफ और उपकरण के साथ एक वोल्वो बस में वैक्सीनेशन का बंदोबस्त किया गया। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोगों का टीकाकरण किया गया। पश्चिम बंगाल युवा अग्रहरि समाज की पहल से जहां लोगों को वैक्सीनेशन के लिए सरकारी अस्पतालों में ठोकरें खाने से निजात मिली, वहीं बिना परेशानी के वैक्सीनेशन का भी लाभ मिला। अखिल भारतीय वरिष्ठ अध्यक्ष एवं पश्चिम बंगाल अग्रहरि समाज संरक्षक शिव कुमार अग्रहरि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे।
वैक्सीनेशन कैंप में अध्यक्ष मृगांग अग्रहरि, उपाध्यक्ष विकास अग्रहरि, महासचिव विक्की अग्रहरि, कोक्षाध्यक्ष प्रिंस अग्रहरि, मुख्य सलाहकार अशोक कुमार अग्रहरि उपस्थित रहे। इसके अलावा विशेष अतिथि के तौर पर चुन्नी लाल अग्रहरि, घनश्याम अग्रहरि, विनोद अग्रहरि, रामप्रसाद अग्रहरि, जगतनारायण अग्रहरि, श्याम बिहारी अग्रहरि मौजूद रहे। समाज के अध्यक्ष मृगांग अग्रहरि ने बताया कि कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए इस तरह के वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन आगे भी किया जाएगा।