Social News : सलुवा, खड़गपुर से हमारे दो उभरते हुए बच्चें सुजन

गोपाल नेवार,  सलुवा, खड़गपुर। राई ( टॉम ) जय बोरो ( जेरी ) ड़ांस के प्रतियोगिता में भाग लेकर मोबाइल के ( हॉट स्टार ) में टॉप टेन पर पहुँचकर सलुवावासियों को खुशी प्रदान की है । इन्होने अपनी कड़ी मेहनत के बदौलत टॉप टेन पर शानदार उपलब्धि हासिल की है जो कबीले तारीफ है और आगे भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान अवश्य ही प्राप्त कर लेंगे। सारे सलुवावासियों के तरफ उनकी इस उपलब्धि पर ढ़ेर सारी शुभकामनाएं के साथ तहे दिल से बधाई । यह ड़ांस प्रतियोगिता बहुत ही जल्द Star Plus पर प्रदर्शन करने जा रहीं है।

पार्षद का किया सम्मान

कोलकाता। न्यू मार्केट इलाके में समाज सेवममूलक कार्यो में सक्रिय रहने वाली संस्था यंग बॉयज क्लब के महासचिव रवि सोनकर की ओर से वार्ड 46 के पार्षद गोपाल चंद साहा का पुष्प गुच्छ दे कर सम्मन किया गया। मौका उनके जन्मदिन का था। रवि सोनकर ने पार्षद द्वारा वार्ड के विकाश कार्यो की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × four =