Social News: नेत्र जांच शिविर में जरूरतमंद लोगों की जांच

हावड़ा। हावड़ा के बेलिलियस रोड में सद्गुरु सेवा ट्रस्ट व ख्वाजा गरीब नवाज हेल्थ केयर व वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस पहल में शंकर नेत्रालय ने भी सहयोग का हाथ बढ़ाया। सुबह 9 बजे से ही डॉक्टरों की टीम ने लोगों के नेत्र की जांच की।

दोपहर तक नेत्र जांच शिविर चला। इस दौरान नि:शुल्क चश्मा का भी वितरण आवश्यक लोगों में किया गया। इसके अलावा यदि किसी को मोतियाबिंद या अन्य समस्या मिली तो उनकी आंखों का ऑपरेशन नि:शुल्क करवाए जाने की व्यवस्था संगठन की ओर से की गई।

कार्यक्रम में सद्गुरु सेवा ट्रस्ट के प्रमुख रामअवतार साव, सूरज सिंह, मोहम्मद अमानुल्लाह, आस मोहम्मद, अली भाई, मो. गुड्डू व अन्य शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × two =