मुरी। पाकिस्तान के पर्वतीय एवं पर्यटन स्थल मुरी में हिमपात का आनंद उठाने आये बड़ी संख्या में लोगों के यातायात जाम में कार में फंसने के कारण हुए हादसे में 21 लोगों की मौत होने के बाद आपातकाल घोषित कर दिया गया है। पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने मुरी को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित किया और साथ ही अस्पतालों, पुलिस स्टेशनों, प्रशासन कार्यालयों और बचाव 1122 सेवाओं में आपातकाल की स्थिति लागू कर दी। उन्होंने बचाव कार्य में तेजी लाने और फंसे हुए पर्यटकों को सहायता प्रदान करने के निर्देश भी जारी किए।
बुजदार के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा कि फंसे हुए पर्यटकों को बचाना उनकी सरकार की ‘सर्वोच्च प्राथमिकता’ है। उन्होंने कहा कि पर्यटकों के लिए सभी विश्राम गृह और राज्य भवन खोल दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटकों को बचाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। साथ ही प्रभावित पर्यटकों को भोजन और आवश्यक सामान भी मुहैया कराया जा रहा है।