स्नेहलता मेमोरियल फाउंडेशन की ओर से “डिजिटल कॉन्सर्ट” संगीत का आयोजन

  1. कोलकाता : स्नेहलता: मेमोरियल फाउंडेशन की ओर से “डिजिटल कॉन्सर्ट”  तीसरे वार्षिक  संगीत का आयोजन सोमवार 24 अगस्त को शाम 7 बजे से होगा। कार्यक्रम में श्री हरिदत्त भारद्वाज शिमला से बांसुरी पर, श्री दिवाकर शर्मा तबले पर। वहीं, तबले पर श्री सिसिर घोष के साथ कोलकाता से गायन पर शुभा घोषत व तबलेपर उस्ताद अख्तर हसन के साथ अपनी प्रस्तुति देंगे।

वहीं नई दिल्ली से आए  वायलिन पर उस्ताद असगर हुसैन व मंगलवार 25 अगस्त को शाम 7 बजे से-नई दिल्ली से सुषरी अपराजिता सरमा सोलो भरतनाट्यम नृत्य करने जा रही हैं।

नई दिल्ली से सरोद पर पं। बिस्वजीत रॉय चौधरी, तबले पर पं। दुरजय भौमिक के साथ प्रस्तुति देंगे।

जबकि बुधवार 26 अगस्त को शाम 7 बजे को विदुषी जयंती कुमारेश सरस्वती वीणा पर बेंगलुरु से कोलकाता से स्वर पर शौनक चट्टोपाध्याय के साथ प्रस्तुति देंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + ten =