कोलकाता। पश्चिम बंगाल से भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने एक बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया। दरअसल, उन्होंने कहा था कि बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले शुरू किए गए सत्तारूढ़ पार्टी के जनसंपर्क अभियान के दौरान अगर कोई व्यक्ति अपनी शिकायत रखता है और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता उसके साथ मारपीट करते हैं तो लोगों को जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए।
हुगली की सांसद ने उत्तर 24 परगना जिले के दत्तापुकुर में तृणमूल कांग्रेस के ‘दीदीर सुरक्षा कवच’ कार्यक्रम के दौरान भाजपा के एक नेता को कथित तौर पर थप्पड़ मारे जाने के मुद्दे को उठाते हुए यह टिप्पणी की। इस दौरान उन्होंने टीएमसी की जमकर आलोचना भी की।
हुगली जिले में पार्टी की बैठक के दौरान भाजपा नेत्री चटर्जी ने कहा, ‘‘अगर कोई टीएमसी कार्यकर्ता आपको (आम आदमी) थप्पड़ मारे, अगर वह आपकी पीड़ा नहीं सुनना चाहता है, तो उसे एक पेड़ से बांध दें और उसे चार-पांच बार थप्पड़ मारें।’’