सिलीगुड़ी। नेताजी हाई स्कूल एवं विद्यालय प्रबंधन संघ के संयुक्त प्रयास के तहत प्रकृति पाठ के तहत आज 30 विद्यार्थियों को बंगाल सफारी पार्क की सैर कराई गई।इस स्कूल के पूर्व छात्र एवं सिलीगुड़ी नगरनिगम के डिप्टी मेयर रंजन सरकार इस शिक्षा के लिए विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने नेताजी हाई स्कूल का झंडा लहराया और यात्रा प्रारंभ किया।
नेताजी हाई स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष असीम अधिकारी, हेडमास्टर राजीव घोष ने इस यात्रा के अवसर पर बोलते हुए कहा कि छात्रों को पाठ्यपुस्तक पढ़ने के साथ-साथ प्रकृति की विविधता के बारे में पता चलेगा। यह यात्रा विद्यार्थियों के लिए एक सीख है। वे किताबें पढ़ने के साथ-साथ प्रकृति की विविधता से भी रूबरू होंगे।
उन्होंने कहा कि पहले उन्हें स्कूल द्वारा गजलडोबा और बंगाल सफारी ले जाया जाता था, अब फिर से छात्रों को बंगाल सफारी ले जाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इस यात्रा के दो उद्देश्य हैं कि अधिकांश छात्र इस विद्यालय में पिछड़े इलाकों में पढ़ने आते हैं उनकी जीवन यात्रा में इस सफारी का बहुत महत्व है।