सिलीगुड़ी । सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष ने विश्व विकलांग दिवस पर विकलांग छात्रों के परिवहन की सुविधा के लिए नई बसें उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। नार्थ बंगाल हैंडीकैप्ड रिहैबिलिटेशन सोसायटी की ओर से आज विश्व विकलांग दिवस पर कावाखाली स्थित उत्तरण स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया।कार्यक्रम में विधायक शंकर घोष बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इन बच्चों पर दया न करें, बल्कि प्यार से इनके साथ खड़े रहें। जल्द ही वे विधायक विकास निधि से विकलांग बच्चों के लिए बस की व्यवस्था करेंगे, ताकि शहर के ये सभी बच्चे आसानी से स्कूल आ जा सकें।
सिलीगुड़ी : डीजे बंद कराने पहुंची पुलिस पर हमला, पुलिस वैन के शीशे तोड़े
सिलीगुड़ी । सिलीगुड़ी के आशीघर आउट पोस्ट अंतर्गत पूर्व हटियाडांगा नीचा बस्ती इलाके में डीजे बंद कराने पहुंची पुलिस पर बदमाशों द्वारा हमला किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना को लेकर इलाके में भारी तनाव देखा जा रहा है। जानकारी के अनुसार कल इलाके के एक घर में कार्यक्रम के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस को की। पुलिस कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंची तो अचानक बदमाशों ने पुलिस पर हमला कर दिया।