सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी के मल्लागुड़ी इलाके में मैनाक टूरिस्ट लॉज के सामने महिला तृणमूल का धरना कार्यक्रम चल रहा है। यह धरना प्रदर्शन सोमवार से शुरू हुआ। मंगलवार को धरने के अंतिम दिन में मालदा, बालुरघाट व कोलकाता की महिला तृणमूल नेता मंत्री भी मंच पर नजर आईं।
कोलकाता से राज्य की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री शशि पांजा, महिला तृणमूल कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष चंद्रिमा भट्टाचार्य, सांसद माला रॉय, मालदा से उत्तर बंगाल विकास विभाग की राज्य मंत्री सबीना यास्मीन और बालुरघाट से अर्पिता घोष, दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष पापिया घोष, मिल्ली सिन्हा और अन्य उपस्थित थे।
तृणमूल ने शिकायत की कि 100 दिन काम करने के बाद भी मजदूरों को पैसा नहीं मिला। केंद्र सरकार ने आवास का पैसा नहीं दिया। 55 लाख घर का पैसा बकाया है। सड़क का पैसा नहीं बचा था। राज्य सरकार 12 हजार किलोमीटर की नई ग्रामीण सड़कें अपने पैसे से बनवा रही है। महिला तृणमूल कांग्रेस की नेताओं ने कहा कि बंगाल को वंचित करने के विरोध में तथा केंद्र सरकार के पक्षपात और तानाशाही के खिलाफ यह धरना दिया जा रहा है।