Sikkim || Chief Minister Prem Singh Tamang started public meeting program

सिक्किम || मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने शुरू की जन भेंट कार्यक्रम

सिक्किम। सिक्किम में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही राज्य में राजनितिक सरगर्मी काफी बढ़ गयी है। एक तरफ सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के प्रमुख तथा पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग राज्य की सत्ता में आने के लिए पूरी सिद्दत के साथ जुट गए है, तो वहीँ वर्तमान मुख्यमंत्री  प्रेम सिंह तमांग भी अपनी सत्ता और कुर्सी बचने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है।

इसी कड़ी में विधानसभा चुनाव को मद्देनज़र मुख्यमंत्री श्री प्रेम सिंह तमांग सोरेंग जिले के अंतर्गत 08 ज़ूम-सलघारी निर्वाचन क्षेत्र से  सार्वजनिक बातचीत यानी जन भेंट कार्यक्रम शुरू की है। सलघारी निर्वाचन क्षेत्र में पहुंचने पर मुख्यमंत्री का द्वितीय आईआरबीएन मुख्यालय, पिपले में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ स्वागत किया गया।

इसके बाद मुख्यमंत्री श्री प्रेम सिंह तमांग ने जन भेट कार्यक्रम की शुरुआत की। अपनी इस यात्रा के दौरान क्रमशः माबोंग-सेगेंग जीपीयू, ज़ूम जीपीयू, गेलिंग-बैगुनी जीपीयू और सैमसिंग-पिपले जीपीयू के लगभग 1600 लाभार्थियों से मिलने और उनकी शिकायतों को सुनेंगे और समाधान करने की कोशिश करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − 5 =