Subhendu-Adhikari

शुभेंदु की चेतावनी : भाजपा नेताओं के घरों का घेराव किया तो संसद में तृणमूल सांसदों को नहीं घुसने देंगे

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने आगामी पांच अगस्त को राज्य भर में भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं के घरों के घेराव करने की चेतावनी दी है। इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि अगर हमारे नेताओं के घरों को घेरा जाएगा तो संसद में तृणमूल कांग्रेस के एक भी नेता को प्रवेश नहीं करने देंगे। अधिकारी ने कहा, “अंडा-चावल” उत्सव पर अहंकार देखिए। पांच अगस्त को भाजपा के छोटे-बड़े नेताओं के घरों का होगा घेराव!

सुनो अभिषेक, मैं तुम्हारे खिलाफ एफआईआर की कॉपी लेकर कोर्ट जा रहा हूं। इस कार्यक्रम से लोगों के मौलिक अधिकार खतरे में हैं। उन्होंने आगे कहा, किसी के घर में प्रवेश करना और निकलना लोगों का संवैधानिक रूप से मान्यता प्राप्त मौलिक अधिकार है। अगर तृणमूल किसी भाजपा नेता के घर जाती है, तो हम तृणमूल सांसदों को संसद में प्रवेश नहीं करने देंगे।

यहां तक कि बंगाल की मुख्यमंत्री भी यह नहीं कह सकतीं कि भाजपा नेताओं के घर का घेराव किया जाना चाहिए। इतनी सारी सरकारें आईं लेकिन किसी ने ऐसा कुछ नहीं किया। सीपीएम ने 34 वर्षों तक जुलूसों पर हमले और बमबारी की। लेकिन तृणमूल लोगों के घरों पर हमले की अपील करती है। कांग्रेस नेता सौम्या आइच रॉय ने कहा, “तृणमूल ने कहा कि वे दो अक्टूबर को ‘कृषि भवन’ का घेराव करेंगे। गांधीजी के जन्मदिन के कारण उस दिन सभी कार्यालय बंद रहेंगे।” इसीलिए उन्होंने वह दिन चुना।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 − 4 =