ममता पर शुभेंदु ने कसा तंज, कहा- नंदीग्राम में हराया, अगर भवानीपुर से लड़ा तो क्या होगाा?

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी परंपरागत सीट भवानीपुर से उपचुनाव लड़ने का ऐलान किया है। भवानीपुर सीट पर 30 सितंबर को उपचुनाव होगा। ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल चुनावों में नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें भाजपा उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। नंदीग्राम सीट पर ममता को हराने वाले अधिकारी ने ममता बनर्जी पर जोरदार तंज कसा है। उन्होंने नदिया में उपचुनावों के मद्देनजर एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘आपको (ममता बनर्जी) नंदीग्राम आने के लिए किसने कहा था? अब यदि पार्टी मुझसे भवानीपुर से चुनाव लड़ने को कहती है तब क्या होगा? मैंने उन्हें 1956 वोटों से हराया था।’

इसी तारीख को पश्चिम बंगाल के समसेरगंज, जंगीपुर और ओडिशा के पिपली में भी उपचुनाव होगा। कोरोना वायरस को देखते हुए चुनाव आयोग ने 31 अन्य सीटों पर चुनाव को टाल दिया है। चुनाव आयोग ने कहा, ‘… संवैधानिक आवश्यकताओं और पश्चिम बंगाल के विशेष अनुरोध पर विचार करते हुए विधानसभा क्षेत्र 159 – भवानीपुर के लिए उपचुनाव कराने का निर्णय लिया गया है। कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए आयोग द्वारा COVID से बचाव के लिए भरपूर सावधानी के रूप में बहुत सख्त मानदंड बनाए गए हैं।’

आयोग ने आगे कहा कि, ‘आयोग ने संबंधित राज्यों के मुख्य सचिवों और मुख्य चुनाव अधिकारियों के विचारों और इनपुट को ध्यान में रखते हुए अन्य 31 विधानसभा क्षेत्रों और 3 संसदीय क्षेत्रों में उपचुनाव नहीं कराने का फैसला किया है।’ गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में ममता बनर्जी की पार्टी ने 294 में से 213 सीटों पर जीत दर्ज की थी। हालांकि वह खुद अपनी सीट नहीं बचा पाई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − 6 =