शुभेंदु अधिकारी न कभी जेल गए, न पुलिस की मार खाई : देवाशीष चौधरी

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : अब भाजपा की पताका लहरा रहे शुभेंदु अधिकारी न कभी जेल गए और न पुलिस की मार खाई। वे सोने का चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुए और ममता बनर्जी की कृपा से बड़े – बड़े पदों पर आसीन हो पाए। यह बात तृणमूल कांग्रेस की पश्चिम मेदिनीपुर जिला समिति के महासचिव व प्रवक्ता देवाशीष चौधरी ने कही। जिले के गड़वेत्ता में आयोजित छोटा आंगरिया कांड की बरसी पर वक्तव्य रखते हुए उन्होंने ये बातें कही। सभा में टीएमसी जिला अध्यक्ष अजीत माईती, जिला परिषद अध्यक्ष उत्तरा सिंह व स्थानीय विधायक आशीष चक्रवर्ती समेत बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। शुभेंदु अधिकारी पर करारा हमला करते हुए देवाशीष चौधरी ने कहा कि शुभेंदु के पिता व दो भाई आखिर किसकी वजह से जनप्रतिनिधि बने। आश्चर्य कि आज वे टीएमसी को ही कोस रहे हैं। क्या वे कभी जेल गए , पुलिस की मार खाई।

वे नंदीग्राम आंदोलन की बात करते हैं। जबकि इस दौरान तत्कालीन सीआरपीएफ अधिकारी से मुलाकात और छोटा आंगरिया कांड के आरोपितों को पकड़वाने की कार्रवाई मेरी वजह से संभव हो सकी थी। कहते हैं जंगल महल हिंसा के दौरान वे दोनों जेबों में नोट लेकर आते थे।आखिर इतना रुपया उनके पास आता कहां से था। आज वे बंगाल पर कुदृष्टि रखने वाले बड़े सिर और बड़े पेट वाले भाजपा नेताओं के मददगार बन बैठे हैं। ताकि उनके लिए कारोबार की गुंजाइश तैयार हो सके। बातचीत के क्रम में टीएमसी जिला अध्यक्ष अजीत माईती ने कहा कि भाजपा में शामिल हुए कुछ बेईमान मीरजाफर टाइप नेता अपने नेतृत्व की निगाह में चढ़ने के लिए बेसिर पैर की बातें कर रहे हैं । लेकिन जनता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 10 =