कोलकाता। त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग की ओर से तय पैमाने के मुकाबले निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की अखिल भारतीय मान्यता खत्म करने की मांग शुभेंदु अधिकारी ने की है।
बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ भाजपा विधायक अधिकारी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को इस संबंध में पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा है कि गोवा के बाद त्रिपुरा में तृणमूल कांग्रेस के विधायक उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है।
उन्हें नोटा से भी कम वोट मिला है। नागालैंड में भी यही हाल रहा है। अखिल भारतीय पार्टी का दर्जा हासिल करने के लिए जो क्राइटेरिया चाहिए वह तृणमूल कांग्रेस कहीं से भी पूरा नहीं करती है। इसीलिए इसकी अखिल भारतीय मान्यता खत्म की जानी चाहिए। अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि तृणमूल कांग्रेस हकीकत में देश की सबसे भ्रष्ट क्षेत्रीय पार्टी है।