शुभेंदु अधिकारी के भाई को मिली Z श्रेणी की सुरक्षा, खुफिया एजेंसियों ने जताई थी हमले की आशंका

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के चुनाव में TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी को करारी शिकस्त देकर नंदीग्राम सीट कब्जाने वाले बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी की सुरक्षा में इजाफा किया गया था। अब केंद्र सरकार ने उनके छोटे भाई सौमेंदु अधिकारी को भी जेड कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है। सौमेंदु की सिक्योरिटी अब सशस्त्र बल के 18 से 20 कमांडो 24 घंटे तैनात रहेंगे। सौमेंदु के अलावा ग्रेटर कूच बिहार पीपल्स एसोसिएशन (जीसीपीए) के नेता अनंत महाराज को भी वाई प्लस का सुरक्षा कवच दिया गया है।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच विवाद जगजाहिर है, आए दिन दोनों के बीच हिंसक हमलों की खबरें सामने आती रहती हैं।इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीजेपी नेताओं की सशस्त्र वीआईपी सुरक्षा कवर को मंजूरी दे दी है।

अधिकारियों ने बताया कि सौमेंदु अधिकारी और अनंत महाराज की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ को सौंपी गई है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों ने दोनों नेताओं की सुरक्षा को लेकर आशंका जताई थी। एजेंसियों ने सिफारिश की थी कि नेताओं को उचित सुरक्षा की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *