कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष और बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि राज्य में ‘पश्चिम बंग दिवस’ मनाया जाना चाहिये। अधिकारी ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी का राज्य के प्रति काफी त्याग रहा है। साथ ही कहा कि पश्चिम बंगाल राज्य को भारत का हिस्सा बनाए जाने में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की अहम भूमिका थी। इसलिये उनकी स्मृति में हमें 20 जून को ‘पश्चिम बंग दिवस’ मनाना चाहिए।
विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने विधानसभा में मांग उठाते हुए कहा कि 20 जून को ‘पश्चिम बंग दिवस’ के रूप में मनाया जाए। अधिकारी ने कहा कि यह भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। अधिकारी ने कहा कि जब देश का विभाजन हुआ तब बिना श्यामा प्रसाद मुखर्जी के हस्तक्षेप के पश्चिम बंगाल राज्य भारत का हिस्सा नहीं होता।
साथ ही कहा कि राज्य के प्रति श्यामा प्रसाद मुखर्जी का त्याग अतुलनीय है। वहीं विपक्ष नेता शुभेंदु अधिकारी की इस मांग पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने कहा कि पहले विधानसभा में ऐसा दिवस नहीं मनाया गया।