
कोलकाता। पश्चिम बंगाल कैबिनेट ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राज्य के आलिया विश्वविद्यालय का कुलाधिपति नियुक्त करने के प्रस्ताव को सोमवार को मंजूरी दे दी। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि राज्य के शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री को राज्य के सभी सरकारी विश्वविद्यालयों का कुलाधिपति नियुक्त करने संबंधी एक विधेयक हाल ही में विधानसभा में पेश किया था।
उन्होंने बताया कि हालांकि आलिया विश्वविद्यालय इससे बाहर रह गया था क्योंकि वह अल्पसंख्यक मामलों और मदरसा शिक्षा विभाग के तहत आता है। उन्होंने बताया कि इसके लिए अलग से विधेयक को मंजूरी दी गई है जिसे जल्दी ही विधानसभा में पेश किया जाएगा।
Shrestha Sharad Samman Awards