निर्देशक अनुपम कुमार और अभिनेता लाडो मधेशिया की फिल्म ‘बैजयंती’ की शूटिंग प्रारंभ

चित्रकूट। विश्वामित्र फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म बैजयंती की शूटिंग चित्रकूट में पूजा अर्चना के साथ शुरू हुई। फिल्म के निर्देशक अनुपम कुमार इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे है। फिल्म की कहानी के बारे में निर्देशक अनुपम कुमार और अभिनेता लाडो मधेशिया ने फिल्म पीआरओ रितिक कौशिक को बताया की फिल्म ‘बैजयंती’ हॉरर कॉमेडी फैमली ड्रामा पर आधारित है।

जिसमे गीत संगीत का भरपूर मनोरंजन मिलेगा। इस फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है। फिल्म के निर्माता हरिनिथा फिल्म्स है, निर्देशक अनुपम कुमार है, सह निर्माता सुजीत कामत है। फिल्म को अपने कैमरे में कैद करेंगे डीओपी अमिताभ चंद्रा और लेखक अंकित सिंह पटेल है। मुख्य सहायक निर्देशक सत्य प्रकाश सिंह बाबा है।

गीतकार एस. कुमार और अंकित सिंह पटेल है। संगीत एस. कुमार का है, नृत्य विवेक थापा है। प्रोडक्शन हेड अरमान शेख है, फिल्म पीआरओ रितिक कौशिक है। फिल्म के मुख्य भूमिका में लाडो मधेशिया, सपना सिंह, साहेब, अनूप अरोड़ा, संटू राज, सुधा आदि कलाकार नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × five =