Shooting of Bhojpuri film "Bandhan Sachche Dhaagaon Ka" will start from April 7.

भोजपुरी फिल्म “बंधन सच्चे धागों का” की शूटिंग 7 अप्रैल से शुरू होगी

अनिल बेदाग, मुंबई : आयुष मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनेगी भोजपुरी फिल्म’ बंधन सच्चे धागों का’ की शूटिंग 7 अप्रैल से उत्तरप्रदेश के विभिन्न बेहतरीन लोकेशन पर होगी जिसके निर्माता सत्येन्द्र तिवारी और निर्देशक भोजपुरी के जाने माने निर्देशक संजय श्रीवास्तव हैं। फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म पूरी तरह पारिवारिक और लव स्टोरी और सस्पेंस से भरपूर है।

फिल्म की सह निर्मात्री वृद्धि तिवारी और लेखक एबी मोहन हैं। नृत्य कानू मुखर्जी व विवेक थापा का है। डीओपी प्रमोद पांडेय है। प्रोडक्शन हेड शेखर यादव, शुभाष प्रजापति हैं। एक्शन दिनेश यादव का है। फिल्म के पीआरओ का कार्यभार रितिक कौशिक संभालेंगे।

Shooting of Bhojpuri film "Bandhan Sachche Dhaagaon Ka" will start from April 7.

फिल्म की मुख्य भूमिका में आदित्य ओझा, वृद्धि तिवारी, अनूप अरोरा, महेश आचार्य , सुबोध सेठ, जे नीलम, विद्या सिंह,अनु ओझा आदि अन्य कलाकार नजर आएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − two =