जंगल महल में आज मनेगी शिवरात्रि, मंदिरों में बढ़ी रौनक

अमितेश कुमार ओझा, खड़गपुर : शिवरात्रि को लेकर पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत रेलनगरी खड़गपुर सहित समूचे जंगल महल में गुरुवार को अपूर्व उत्साह देखा गया I मंदिरों में खासी रौनक देखी गई I कल शिव चतुर्दशी के कारण जिले सहित पूरे खड़गपुर रेल नगरी में जोरो शोरो को तैयारिया होती रही I

शहर के सभी मंदिरों में में फूलों से सजावट की गई , साथ ही साथ मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर कमेटी द्वारा पंडाल बनाकर छावं की व्यवस्था की जाती रही। वही शिव चतुर्दशी के कारण बाजारों में पूजा सामग्री सहित फल – फूलो के दाम में काफी इजाफा देखा गया है।

मल्लिकघाट सहित पूर्व मेदिनीपुर जिले के कोलाघाट, देउलिया थोक फूल बाजार में, गेंदा 50 रु प्रति किलोग्राम, चेरी फूल 60 रु प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेचे गए।

Shivratri will be celebrated today in Jangal Mahal, splendor increased in temples

तीन फीट आकार के पीले गेंदे की 20 मालाएं 300-350 रु, लाल गेंदे के समान आकार की 20 मालाएं 200-250 रु, अपराजिता 400 रु प्रति किलो, छोटे आकार के आकंदा के फूलों की 20 मालाएं 150 – 170 रु, कमल 10-15 रु प्रति पीस, गुलाब की कली 3 से ४ रु प्रति पीस बिक्री हो रही है ।

बंगाल फ्लोरिस्ट्स एंड फ्लावर ट्रेडर्स एसोसिएशन के महासचिव नारायण चंद्र नायक ने कहा, शिवरात्रि के अवसर पर, कोलकाता के मल्लिकघाट सहित जिले के विभिन्न फूल बाजारों में अपराजिता, धूत्र, गेंदा, चेरी, गुलाब सहित सभी फूलों की कीमतें बढ़ रही हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 4 =