कोलकाता। शेख शाहजहां को मेडिकल जांच जोक ईएसआई अस्पताल में कराई गई। अस्पताल से बाहर लोगों की भीड़ थी और अस्पताल से निकलते समय एक व्यक्ति ने शेख शाहजहां को देखा और चिल्लाने लगा। सीबीआई की टीम कोलकाता के ईएसआई अस्पताल लेकर उसको आई थी।
बता दें, शाहजहां शेख संदेशखाली में पांच जनवरी को केंद्रीय सुरक्षा बलों और प्रवर्तन निदेशालय पर हुए हमलों का मास्टरमाइंड है। इसी मामले में एक के बाद एक तीन प्राथमिकी सीबीआई ने दर्ज की है।
बता दें कि, उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखली में यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के कई मामलों में आरोपी शेख को लगभग दो महीने तक भागने के बाद 29 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था।
5 जनवरी को संदेशखाली में उसके कथित समर्थकों द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हमला करने के बाद से वह फरार था। टीम राशन वितरण ‘घोटाले’ के सिलसिले में संदेशखाली में उनके आवास पर छापेमारी करने गई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।