खड़गपुर। भारतीय रिज़र्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड, शालबनी में 26 सितंबर 2023 को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति खड़गपुर के तत्वावधान में हिंदी नाटक मंचन का आयोजन किया गया । शिव कुमार पवनि, मुख्य महाप्रबंधक महोदय की अध्यक्षता में हिंदी नाटक मंचन कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मुख्य महाप्रबंधक महोदय, महाप्रबंधक महोदय एवं सांस्कृतिक पुनर्निर्माण मिशन के संयोजक द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया । सुश्री सेजुति साहा, प्रक्रिया सहायक की मधुर आवाज में गणेश वंदना का श्रवण कर सभी मंत्रमुग्ध हो गए।
उपर्युक्त कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सांस्कृतिक पुनर्निर्माण मिशन के कलाकारों द्वारा प्रेमचंद की कहानी पर आधारित हिंसा परमो धर्म नाटक प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात सांस्कृतिक पुनर्निर्माण मिशन की अपनी नाटक धर्मयुद्ध नाटक का मंचन किया गया। नाटक मंचन के बाद मुख्य महाप्रबंधक महोदय द्वारा सांस्कृतिक पुनर्निर्माण मिशन के नाटक और कार्यालय में चल रहे हिंदी पखवाड़ा 2023 के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए गए।
उन्होंने बड़े ही सहजता के साथ राजभाषा हिंदी के महत्व को बताते हुए अपने सभी कर्मचारियों को हिंदी में अपने कार्यालयी कार्य करने के साथ-साथ हिंदी के विकास हेतु अपना सहयोग करने का संदेश दिया। इसके बाद संजय कुमार चौधरी, उप प्रबंधक (राजभाषा) द्वारा हिंदी पखवाड़ा 2023 का पुरस्कार वितरण आरम्भ किया गया।
मुख्य महाप्रबंधक महोदय एवं महाप्रबंधक महोदय द्वारा 44 कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान किया गया तथा साथ ही हमारे कार्यालय के दो प्रभागों को भी विगत वर्ष राजभाषा हिंदी के उत्कृष्ट निष्पादन हेतु शील्ड एवं प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया गया। अंत में रवि कांत प्रसाद, प्रक्रिया सहायक, राजभाषा कक्ष द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुई।