तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत शालबनी ब्लॉक के विवेकानन्द हाई स्कूल में पांच दिवसीय नाटय कार्यशाला का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक संस्था षड्भुज के प्रबंधन में इस थिएटर कार्यशाला में 30 छात्रों ने भाग लिया।
प्रोफेसर डॉ. .तरूण प्रधान के निर्देशन एवं अमित देबनाथ एवं तन्मय नाथ के सह-निर्देशन में इस कार्यशाला में छात्रों ने नाटक के विभिन्न पहलुओं, इसकी आवश्यकता, इसके महत्व एवं सामाजिक जीवन में विभिन्न पहलुओं को समझने को इस थिएटर कार्यशाला का मुख्य विषय माना गया।
पूरे दिन की कार्यशाला के बाद, स्कूल के रवीन्द्र मंच पर रवीन्द्रनाथ टैगोर की देना पाओना कहानी पर आधारित नाटक का मंचन किया गया।
कार्यशाला के अंत में छात्रों को स्कूल के शिक्षकों और प्राचार्यों और सह-प्राचार्यों द्वारा प्रमाण पत्र सौंपे गए। नाटक के अंत में बच्चों के आंसुओं और भावों से साबित हुआ कि वे कार्यशाला में कितने व्यस्त थे।
अधिकारियों द्वारा यह घोषणा की गई कि आने वाले दिनों में ऐसी थिएटर कार्यशाला आयोजित की जाएगी और कुछ प्रतिभाशाली छात्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
विद्यालय की शिक्षिका रुमा घोष विद्यालय की ओर से कार्यशाला की प्रभारी थीं। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. अमितेश चौधरी ने पांच दिवसीय कार्यशाला के सफल समापन के लिए सभी संबंधितों को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।