कोलकाता : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के छात्र संगठन द्वारा पिछले 109 दिन से एक सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है जिससे शहर के यादवपुर टॉलीगंज इलाके में रहने वाले 500 से ज्यादा गरीब लोगों को भोजन मिल रहा है। लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की मुश्किलें दूर करने के लिए छात्रों ने इस पहल के लिए एक कोष बनाया है, जिसमें पार्टी के बाहर के लोगों ने भी दान दिया है।
स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के एक नेता ने कहा कि यादवपुर क्षेत्र में लगभग 450 लोगों को भोजन के पैकेट दिए जा रहे हैं जिसमें चावल, सोयाबीन और अंडे हैं। उन्होंने कहा कि आर्थिक गतिविधियां शुरू होने के बाद अब लोग मुफ्त में पैकेट नहीं ले रहे, इसलिए एक पैकेट का दाम 20 रुपये रखा गया है।
इस नेता ने कहा कि दो किलोमीटर के क्षेत्र में विभिन्न वितरण केंद्रों के माध्यम से 70 अन्य लोगों को मुफ्त में भोजन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें पेशेवर लोगों, व्यापारी वर्ग और छात्रों से भारी समर्थन प्राप्त हुआ है। फिल्मकार कमलेश्वर मुखोपाध्याय, निर्देशक अनिक दत्ता, संगीतकार देवज्योति मिश्रा और
अभिनेता सब्यसाची चक्रवर्ती जैसी हस्तियों ने आगे आकर हमारी वित्तीय और अन्य प्रकार से सहायता की है।’’ संगठन के नेता ने कहा, ‘‘सैकड़ों अन्य लोग भी हैं जो यथासंभव दान कर रहे हैं। हमने अपना एक कोष बनाया है लेकिन हम आम लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए उनसे भी दान ले रहे हैं।’’