protest

अग्निपथ योजना के विरोध में SFI ने किया प्रदर्शन, रविवार को भी कई ट्रेनें रद्द

कोलकाता। भारतीय सेना में नियुक्ति के लिए केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अग्निपथ के खिलाफ रविवार को भी राजधानी कोलकाता जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने यहां पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की की है। माकपा के छात्र संगठन एसएफआई (SFI) की ओर से विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया था। इस दौरान उन्होंने योजना को जल्द से जल्द वापस लेने की मांग की गई।प्रदर्शनकारियों रोकने पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ जमकर धक्का-मुक्की और हाथापाई हुई। कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। प्रदर्शन के कारण सेवाएं बाधित हुई। इस बीच, अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन के कारण रविवार को भी कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जिसके कारण बंगाल के यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

बता दें कि अग्निपथ योजना विरोध देश के 13 राज्यों में फैल गया है। प्रदर्शनकारियों पर बिहार, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में ट्रेनों में तोड़फोड़ करने, आग लगाने और स्टेशनों पर हमला करने का आरोप है। पिछले तीन दिनों में, कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। पूर्व और पूर्व-मध्य रेलवे ने भी रविवार को लंबी दूरी की कई ट्रेनों को रद्द कर दिया और यात्रियों की सुरक्षा के लिए समय में बदलाव किया।

ये ट्रेनें हुईं रद्द

पूर्व और पूर्व-मध्य रेलवे ने एक बयान में कहा कि 13545 आसनसोल-गया एक्सप्रेस, 12317 कोलकाता-जॉयनगर एक्सप्रेस, 13031 हावड़ा-जॉयनगर एक्सप्रेस, 13401 भागलपुर-दानापुर एक्सप्रेस को विरोध के कारण रद्द कर दिया गया है। 13819 भागलपुर मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 15553 भागलपुर-जॉयनगर एक्सप्रेस, 13404 भागलपुर-रांची वन एक्सप्रेस और 13415 मालदा टाउन-पटना एक्सप्रेस, 15049 कोलकाता-गोरखपुर ईस्ट एक्सप्रेस, 1604 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस, 13319 दुमका-रांची एक्सप्रेस, 13553 आसनसोल-वाराणसी मेमू एक्सप्रेस और 03573 जेसीडी-किउल मेमू पैसेंजर रद्द कर दिया गया है।

इसके अलावा 13021 हावड़ा-रोक्सौल मिथिला एक्सप्रेस, 13206 जेसीडी-पटना एक्सप्रेस, 13175 सियालदह-जॉयनगर गंगासागर एक्सप्रेस, 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस, 13009 हावड़ा-योगनागरी 1 एक्सप्रेस (राजपति) , सीतामढ़ी मिथिलांचल एक्सप्रेस, 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाग एक्सप्रेस, 13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस, 12311 हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस, 03131 सियालदह-गोरखपुर एक्सप्रेस रद्द कर दिया गया है। ट्रेन रद्द किए जाने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोलकाता के सियालदह, हावड़ा और कोलकाता स्टेशन पर भारी संख्या में फंसे हुए हैं। इन यात्रियों ने खाना और पानी नहीं मिलने की शिकायत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + two =