मुंबई। ब्रिटेन सरकार की कर कटौती योजना से वैश्विक बाजार में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार एक प्रतिशत की मजबूती के साथ एक माह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 549.62 अंक की छलांग लगाकर एक माह के उच्चतम स्तर 58960.60 अंक पर पहुंच गया। इससे पूर्व यह 16 सितंबर को 58840.79 अंक पर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 175.15 अंक की उछाल के साथ 17486.95 अंक पर रहा।
दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में भी जमकर लिवाली हुई, जिससे मिडकैप 1.06 प्रतिशत उछलकर 25,037.77 अंक और स्मॉलकैप 0.71 प्रतिशत चढ़कर 28,750.60 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई में कुल 3565 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2069 में तेजी जबकि 1368 में गिरावट रही वहीं 128 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 39 कंपनियां हरे जबकि शेष 11 लाल निशान पर रही।बीएसई के सभी 19 समूहों में लिवाली का जोर रहा।
इस दौरान सीडी 1.06, ऊर्जा 1.13, एफएमसीजी 1.22, दूरसंचार 1.40, यूटिलिटीज 1.46, ऑटो 1.50, कैपिटल गुड्स 1.97, पावर 1.46, रियल्टी 1.76, आईटी 0.67 और टेक समूह के शेयर 1.04 प्रतिशत चढ़ गए। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तजी का रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.84 प्रतिशत मजबूत होकर एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 6,978.34 अंक पर रहा। इसी तरह जर्मनी का डैक्स 1.06, जापान का निक्केई 1.42 और हांगकांग का हैंगसेंग 1.82 प्रतिशत मजबूत रहा जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.13 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।