सिलीगुड़ी। घटना सिलीगुड़ी महाकुमा के नक्सलबाड़ी प्रखंड के रथखोला इलाके की है। मालूम हो कि गोमा तमांग की कई महीने पहले शारीरिक बीमारी के कारण मौत हो गई थी। जिसके बाद उनके परिवार वालों ने उन्हें पास के कब्रिस्तान में एक ताबूत में दफना दिया था।
आज अचानक कब्र स्थल से गुजरते हुए, कई स्थानीय लोगों ने पाया कि कब्र की जमीन खुदाई की गई है वहां की मिट्टी फैली हुई थीं। जब यह खबर परिवार के सदस्यों तक पहुंची तो वे यह देखने के लिए दौड़ पड़े। गोमा तमांग की कब्र के बाहर उसके पहने हुए कपड़े, सिर की टोपी, कोपीन की लकड़ी, सब फैले हुए थे।
परिजनों का दावा है कि मृतक के शरीर से कुछ अंग चोरी हो गए है। पूरे मामले की सूचना नक्सलबाड़ी थाने को दे दी गई है। साथ ही मृतक के परिजनों ने मजिस्ट्रियल जांच की मांग की है।