वरिष्ठ फिल्म पत्रकार काली दास पाण्डेय को मिला ‘महात्मा गांधी रत्न अवार्ड’

राज दीप पाण्डेय, मुंबई। अंधेरी (वेस्ट) मुम्बई स्थित मेयर हॉल में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर महाराष्ट्र की चर्चित संस्था कृष्णा चौहान फाउंडेशन (केसीएफ) के संस्थापक व संचालक डॉ. कृष्णा चौहान के द्वारा आयोजित भव्य समारोह में भारतीय फिल्म जगत के मशहूर गायक उदित नारायण ने  वरिष्ठ फिल्म पत्रकार/अधिवक्ता काली दास पाण्डेय को महात्मा गांधी रत्न अवार्ड’ देकर सम्मानित किया। वरिष्ठ फिल्म पत्रकार काली दास पाण्डेय को यह अवार्ड फिल्म पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है।

जियो स्टूडियोज और रिलायंस एंटरटेनमेंट लेकर आ रहे हैं गैंगस्टर ड्रामा ‘पान पर्दा जर्दा’ 89e2365f-86bd-4d04-9a71-5c055cdb9e53

काली दास पाण्डेय, मुंबई। रिलायंस एंटरटेनमेंट और ड्रीमर एंड डूअर्स कंपनी के सहयोग से संकल्पित और निर्मित, जियो स्टूडियोज की नवीनतम प्रस्तुति हाई-ऑक्टेन गैंगस्टर ड्रामा वेबसिरीज ‘पान पर्दा जर्दा’ की शूटिंग इन दिनों बड़े जोर शोर से चल रही है। ‘पान पर्दा जर्दा’ मध्य प्रदेश में अवैध अफीम तस्करी की पृष्ठभूमि पर आधारित एक रोमांचक गैंगस्टर ड्रामा वेब सीरीज़ है। एक ऐसी सम्मोहक कहानी जहां परिवार और प्रियजनों के बीच युद्ध की रेखाएं खींची जाती हैं और निष्ठाएं बदल जाती हैं, यह श्रृंखला पूर्णरूप से मनोरंजक होने का वादा करती है।

जाने-माने निर्देशक गुरमीत सिंह और शिल्पी दासगुप्ता के साथ-साथ रचनात्मक प्रतिभा के पावरहाउस स्टार्स मृगदीप सिंह लांबा, सुपर्ण एस वर्मा, हुसैन दलाल, अब्बास दलाल और राधिका आनंद के नेतृत्व में बन रहीं इस वेबसिरीज में मोना सिंह, तन्वी आजमी, प्रियांशु पैंयुली, तान्या मानिकतला, सुशांत सिंह, राजेश तैलंग और मनु ऋषि जैसे ओटीटी के नामचीन कलाकार नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + nineteen =