तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : वरिष्ठ कांग्रेस नेता व जिला कांग्रेस समिति के उपाध्यक्ष मोहम्मद इशहाक का शनिवार की सुबह निधन हो गया । वाकये से शहर में शोक की लहर दौड़ गई । बड़ी संख्या में लोगों ने उनके भवानीपुर स्थित निवास पर पहुंच कर श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया । शहर के भवानीपुर के रहने वाले इशाक राजनैतिक परिवार से ताल्लुक रखते थे । वे आजीवन कांग्रेस से जुड़े रहे और पूर्व विधायक व मंत्री रहे ग्यान सिंह सोहनपाल के सबसे विश्वस्त सहयोगियों में माने जाते थे । सोहनपाल के निधन के बाद भी उन्होंने कांग्रेस का साथ नहीं छोड़ा । जबकि उनके समकालीन कई नेता व कार्यकर्ता टीएमसी समेत अन्यान्य दलों में शामिल हो गए ।
संगठन के प्रति उनकी निष्ठा को देखते हुए पार्टी ने भी हाल में उन्हें कांग्रेस की जिला समिति का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया था। वरिष्ठ नेता व पूर्व सभासद मधु कामी ने बताया कि इशाक साहब मधुमेह की समस्या से पीड़ित थे। सुबह उनकी तबियत बिगड़ी और उन्हें बचाया नहीं जा सका। निधन की सूचना मिलते ही पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं का हुजूम उन्हें श्रद्धांजलि देने उमड़ पड़ा। दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने वालों में गैर कांग्रेस दलों के नेताओं की भी भरमार रही। भाकपा के विप्लव भट, सुभाष लाल, चंदन राव आदि ने भी दिवंगत नेता के आत्मा की शांति की कामना की और परिजनों को ढांढस बंधाया ।