उज्जैन : राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की 152वीं आभासी संगोष्ठी महात्मा गांधी और हिन्दी के योगदान विषय पर राष्ट्रपिता के जयंती दिवस पर आयोजित की जा रही है।
यह जानकारी राष्ट्रीय प्रवक्ता सुंदरलाल जोशी ‘सूरज‘ ने देते हुए बताया कि संगोष्ठी के मुख्य अतिथि डॉ. हरिसिंह पाल महामंत्री नागरी लिपि परिषद् नई दिल्ली, विशिष्ट अतिथि सुवर्णा जाधव मुम्बई, मुख्य वक्ता डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा उज्जैन एवं अध्यक्षता डॉ. शहाबुद्दीन शेख पुणे तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. अनसूया अग्रवाल महासमुंद, डॉ. अरूणा शुक्ल, विशिष्ट वक्ता डॉ. प्रभु चौधरी, डॉ. बालासाहेब तोरस्कर होंगे।
संगोष्ठी के आयोजन डॉ. भरत शेणकर, संयोजक डॉ. रश्मि चौबे, प्रस्तावक सविता इंगले, स्वागताध्यक्ष डॉ. प्रवणीबाला एवं संचालक रोहिणी डावरे रहेगी। इसके पूर्व अ.भा. कवि सम्मेलन भारत माता राष्ट्र वंदना में 32 कवयित्री रचना पाठ करेंगे।