प्राथमिक चिकित्सा के महत्व पर मेदिनीपुर में सेमिनार

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । मूल जीवन समर्थन के तीन सत्र, सीपीआर एडवांस, लाइफ सपोर्ट एईडी और सीपीआर प्रशिक्षण पर मेदिनीपुर के श्याम संघ भवन में ज्ञानवर्द्धक सेमिनार का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी सामाजिक संस्था सेंट जॉन एम्बुलेंस इंडिया ब्रिगेड विंग, खड़गपुर एम्बुलेंस डिवीजन तथा श्री श्याम संघ, मेदिनीपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई।

जिसमें व्याख्यान प्रस्तुत करने वालों में डॉ. सुमन चटर्जी, प्रोफेसर हेड एनेस्थेसिया विभाग मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, डॉ. अरुप मंडल, एनेस्थेसिस्ट जोका ईएसआई अस्पताल, डॉ. सव्यसाची रॉय ग्योनोलॉजिस्ट, मिदनापुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, बजरंग लाल, अध्यक्ष श्री श्याम संघ, चंदन रॉय, सचिव जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स और उद्योग, मेदिनीपुर, सामाजिक कार्यकर्ता गौतम भगत, बांकुड़ा आदि शामिल रहे। तापस मंडल, एमसी मास्टर यूनिवर्सिटी ने भी कनाडा से कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित किया। इस संगोष्ठी की सफलता के लिए सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड के असीम नाथ ने प्रशिक्षुओं, आयोजकों, स्वयंसेवकों और डॉक्टरों समेत सभी के प्रति हार्दिक आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 5 =