राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के श्रेष्ठ शिक्षक सम्मानों की चयनित सूची जारी हुई

निप्र, उज्जैन: राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा शिक्षक सम्मान के 11वें वर्ष में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान देश के 10 राज्यो में से 25 शिक्षको को 5 सितम्बर रविवार को दोपहर में आयोजित समारोह प्रीतमलाल दुआ सभागृह इन्दौर में अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जायेगा। यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने सूची जारी करते हुए बताया कि इन 25 शिक्षको में श्री हरिराम चौहान महू, प्रगति बैरागी उज्जैन, डॉ. मुक्ता कौशिक रायपूर, श्रीमती पूर्णिमा कौशिक रायपूर, माधुरी उपाध्याय इन्दौर, मदनलाल पाटीदार तराना (उज्जैन), पंकज प्रजापति बनासकांठा (गुजरात), जगदीश रेबारी पाटन (गुजरात), रामचन्द्र विश्वकर्मा नागदा (उज्जैन), डॉ. मनीषा ठाकुर उज्जैन, रमीलाबेन डी मकवाना बनासकांठा (गुज.), जगदीशभाई पाटन (गुज.),

राम शर्मा परिंदामनावर, डॉ. उर्मिला पोरवाल बेंगलोर (कर्नाटक), पायल प्रमाणिक इन्दौर, डॉ. रेखा भालेराव उज्जैन, डॉ. शशिकला अवस्थी इन्दौर, डॉ. शशि निगम इन्दौर, ज्योति जलज हरदा, दिनेश परमार इन्दौर, डॉ. विरेन्द्र मिश्रा इन्दौर, डॉ. रश्मि पंड्या देवास, राजकुमार यादव मुम्बई (महा.), विनोद दुबे मुम्बई (महा.), अनिल चतुर्वेदी मुम्बई (महा.), एवं सर्वश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान प्रा.(एड.) डॉ. बालासाहेब तोरस्कर, मुंबई(महा.) को अभिनंदन पत्र आदि से सम्मानित किया जावेगा। सम्मानित होने वाले श्रेष्ठ शिक्षको को राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + five =