Kolkata Hindi News, सिलीगुड़ी। पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) की मध्यमा परीक्षा आज 2 फरवरी शुरू हो चुकी है। 10 की परीक्षा के पहले दिन प्रथम भाषा की परीक्षा शुरू हुई है। इसके अंतर्गत ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने बांग्ला, अंग्रेजी, हिंदी, नेपाली, उर्दू आदि विषय ले रखा है, वह उसी भाषा में परीक्षा देंगे।
सिलीगुड़ी में आज सुबह से ही विद्यार्थी परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने लगे थे। इस बार सिलीगुड़ी समेत पश्चिम बंगाल में 9 लाख 23 हजार परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं।
परीक्षा के दौरान नकल को रोकने और प्रत्येक परीक्षार्थी पर कड़ी नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे परीक्षा केंद्र में लगाए गए हैं। इसके अलावा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. प्रश्न पत्रों को लीक होने से रोकने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। माध्यमिक परीक्षा 12 फरवरी तक चलेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।