तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । माध्यमिक परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं, इसी के साथ परीक्षार्थियों का तनाव लगातार बढ़ रहा है। गरीब परीक्षार्थियों और उनके अभिभावक वक्त की दोहरी मार झेलने को अभिशप्त हैं। क्योंकि साधन के अभाव में परीक्षा केंद्र तक समय पर पहुंचना एक बड़ी चुनौती है। खड़गपुर नगर पालिका के वार्ड नंबर 34 के प्रेमबाजार, बेलतला क्लब के सदस्यों ने ऐसे छात्रों की बड़ी टेंशन दूर कर दी है। क्योंकि इसके सदस्य कई वर्षों से माध्यमिक छात्रों को परीक्षा केंद्र तक मुफ्त में ले जाने की व्यवस्था कर रहा है। यही नहीं सदस्यों ने लगभग 50 छात्रों के बीच पेन, पानी की बोतल, बिस्किट के पैकेट का वितरण भी किया।
क्लब के सचिव हिमांशु ने कहा कि कई गरीब बच्चों के पास व उनके परिजनो की इतनी आर्थिक सामर्थ्य नहीं होती कि समय से परीक्षा केंद्र पहुंच सके. वे साइकिल या अन्य साधन से मुश्किलें झेलते हुए किसी तरह परीक्षा देते हैं। उनकी परेशानियों को ध्यान में रखकर ही हम कई वर्षों से गरीब बच्चों को यह साधन मुफ्त में उपलब्ध करा रहे हैं।