कोलकाता। पश्चिम बंगाल को जल्द ही दूसरी सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने वाली है। इसके हावड़ा-पुरी के व्यस्त मार्ग पर चलने की सबसे अधिक संभावना है। दक्षिण पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को हावड़ा-पुरी रूट पर नए आवंटित रैक का ट्रायल रन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा शुरू करने का मार्ग और तारीख अभी आधिकारिक रूप से प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा, “हमें आईसीएफ, पेरुम्बुर से वंदेभारत रेक मिला है और आज हावड़ा-पुरी रूट पर ट्रायल रन किया जा रहा है।”
यह दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी जो पश्चिम बंगाल को मिलेगी। पहली 30 दिसंबर, 2022 से हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी मार्ग पर शुरू हुई थी। तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के साथ पश्चिम बंगाल की राजधानी से सालों भर भगवान जगन्नाथ दर्शन को जाने वालों को इससे काफी सुविधाएं मिलेंगी।