कोलकाता। राजधानी कोलकाता को उत्तर और दक्षिण 24 परगना से जोड़ने की लाइफ लाइन कहीं जाने वाली सियालदह मेन शाखा में रेलवे पटरी पर धंसान से रेल यातायात बाधित हुई है। बुधवार की सुबह इस घटना के बाद से ऑफिस जाने वाले नियमित यात्रियों को काफी परेशानी में पढ़ना पड़ा है। रेलवे सूत्रों ने बताया है कि सियालदह और बिधाननगर स्टेशन के बीच रेलवे लाइन के नीचे धंसान हुई है।
कांकुड़गाछी रेल केबिन के पास रेलवे लाइन के ठीक नीचे जमीन धंसने के बाद लोकल ट्रेनों का संचालन सियालदह और नैहट्टी शाखा के बीच बंद हो गई है। कई लोकल ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है और कुछ ट्रेनों को अन्य रूट से मोड़ा गया है। रेलवे सूत्रों ने बताया है कि मंगलवार को सारा दिन और सारी रात बारिश की वजह से यह धंसान हुई है।
इसे भरकर रेल यातायात सामान्य करने की कोशिश की जा रही है। सुबह 9:45 बजे खबर लिखे जाने तक यह सामान्य नहीं हो पाई थी। खास बात यह है कि दफ्तर जाने के समय लोकल ट्रेनों का परिचालन बाधित होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हुई है।