कोलकाता में स्कूल बस और लॉरी की सीधी टक्कर, 20 घायल

कोलकाता। स्कूल बस और लॉरी की सीधी  टक्कर में  चालक समेत 20 लोग घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार बशीरहाट से एक निजी  स्कूल की बस आज सुबह करीब पौने आठ बजे छात्रों से खचाखच भरी बारासात की ओर जा रही थी। बशीरहाट के मटिया थाने के फिरोजपुर टाकी रोड पर बस और लॉरी की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में कुल 20  लोग घायल हो गए।

सभी धान्यकुरिया ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की खबर मिलते ही मटिया थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर हालातों का जायजा लिया। इस हादसे से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।  घायलों में दो  छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया गया है।  घटना के बाद टाकी रोड में भारी जाम लग गया।

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।  प्रारंभिक अनुमान यह था कि स्कूल बस तेज गति से चल रही थी और विपरीत दिशा से आ रहे लॉरी ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दुर्घटना हुई। इस बीच, पुलिस ने  लॉरी को अपने कब्जे में ले लिया है।  बस के चालक से पूछताछ कर रही है। हादसे में बस चालक और दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 − 3 =