खड़गपुर में रेल बचाओ, देश बचाओ के आह्वान के साथ साधा जनसंपर्क

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : आल इंडिया रेलवे फेडरेशन के निर्देश पर दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन कार्यकर्ताओं ने रविवार को जन संपर्क का पांचवा चरण चलाया । हर रविवार को लोगों को जागरूक करने के इस अभियान का केंद्र इस बार न्यू सेटलमेंट एरिया को बनाया गया था । इस दौरान उपस्थित नेताओं में अजीत घोषाल और सुकांत मल्लिक समेत बड़ी संख्या में यूनियन के सदस्य शामिल रहे । पत्रक व अन्य माध्यम से लोगों को रेलवे का महत्व समझाते हुए यूनियन सदस्यों ने कहा कि रेलवे का निजीकरण देश के भविष्य के लिए घातक होगा । क्योंकि परिसेवा आम आदमी की पहुंच से बाहर चली जाएगी । इस लिहाज से रेलवे को बचाना देश को बचाने जैसा है । हर किसी को इस अभियान में सहयोग देना चाहिए । वहीं रेलवे के निजीकरण के प्रयासों के खिलाफ आवाज भी बुलंद करनी चाहिए। अभियान का अगला चरण आगामी रविवार को साउथ साइड इलाके में चलाने की घोषणा की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × three =