कूचबिहारः कूचबिहार जिला पुलिस की ओर से खगराबाड़ी चौपथी में ‘सेव ड्राइव सेव लाइफ’ कार्यक्रम के माध्यम से आम जनता को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया गया। पुलिस अधीक्षक द्युतिमान भट्टाचार्य, डीएसपी मुख्यालय चंदन दास, सदर महकमा शासक रकीबुल रहमान और डीएसपी ट्रैफिक समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। इसके अलावा इस आयोजन में स्कूली छात्रों से लेकर आम लोगों तक ने हिस्सा लिया।
इस सेव ड्राइव सेव लाइफ कार्यक्रम के माध्यम से, बिना हेलमेट वाले बाइक चालकों को हेलमेट प्रदान करने के अलावा, तेज गति से वाहन चलाने से बचने, सीट बेल्ट बांधने, यातायात कानूनों का पालन करने और बाइक सवारों को हमेशा हेलमेट पहनने के लिए जागरूकता संदेश दिए गये।
पुलिस की ओर से यह भी बताया गया है कि सिर्फ हम ही नहीं आम लोग भी जागरूक रहें। अगर पुलिस और पब्लिक दोनों को मिलाकर काम करते रहें तो विभिन्न दुर्घटनाओं से बचना संभव होगा। इसलिए पुलिस और आम नागरिकों को हर समय इस जागरूकता संदेश को ध्यान में रखते हुए मिलकर काम करना चाहिए।