सरुगांव चाय बागान में सरहुल पूजा और आदिवासियों के सामूहिक विवाह का आयोजन

अलीपुरद्वार। स्वर्ण मंदिर महामाया समिति की पहल पर रविवार को सरुगांव चाय बागान में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। सरहुल पूजा और आदिवासी रीति-रिवाजों का पालन करते हुए अलीपुरद्वार के फालाकाटा ब्लॉक के सरुगाव चाय बागान में डुआर्स के विभिन्न क्षेत्रों के 26 आदिवासी जोड़े को विवाह बंधन में बांधा गया। शादी के बाद आमंत्रित अतिथियों को भोजन कराया गया।

मंदिर समिति की ओर से नीलकमल उरांव व सब्बीर उरांव ने कहा कि वे 18 साल से हर साल इस सामूहिक विवाह का आयोजन करते आ रहे हैं। वे शादी कराके आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों की मदद कर रहे हैं। उद्यमियों ने बताया कि इस शादी में अलग-अलग चाय बागानों के नवविवाहित जोड़े शामिल होते हैं।

नि:शुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

सिलीगुड़ी। रवींद्र जयंती के अवसर पर चंपासारी शताब्दी भाई संघ ने भारत सेवाव्रती महासंघ के सहयोग से नि:शुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। साथ ही शिविर में बच्चों के स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था भी की गई। रविवार को चंपासारी शताब्दी भाई संघ भवन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

इस कैंप में कोलकाता के सेवा आई हॉस्पिटल के डॉक्टर मुकुल बिस्वास और रामकृष्ण रॉय मौजूद रहे। शिविर में उपस्थित चिकित्सकों ने क्षेत्र के लोगों की आंखों व स्वास्थ्य की जांच की तथा आवश्यक दवाईयां उपलब्ध कराई। क्लब संचालकों ने बताया कि इस दिन शाम को स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर के साथ रवींद्र संध्या का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − four =