कोलकाता। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 17 फरवरी बांकुड़ा जिलों के दौरे पर आ रही हैं। उससे पहले ही ‘सारा विश्व मतुआ समाज’ ने उनके खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया। शुक्रवार को उस संगठन के सदस्यों ने बारजोरा के पल्ली श्री मनाचर से दुर्गापुर बैराज तक विशाल जुलूस निकाला। यहां तक कि जुलूस में शामिल कुछ लोग सड़कों पर लेट कर मुख्यमंत्री के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया।
रैली में भाग लेने वाले ‘सारा विश्व मतुआ समाज’ ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक जनसभा में उनके गुरु ‘जगत पिता’ हरिचंद और गुरुचंद ठाकुर के नामों को ‘विकृत’ कर दिया, जो ‘अक्षम्य’ है। इस घटना से मतुआ समाज सहित पूरा विश्व मर्माहत है। उम्मीद की जा रही थी कि मुख्यमंत्री ठाकुर के घर जाकर मीडिया की मौजूदगी में इसके लिए माफी मांगेंगी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘झुक कर माफी नहीं मांगी तो यह आंदोलन देश की सीमाओं से परे ऑस्ट्रेलिया, जापान, जर्मनी, कोरिया, थाईलैंड, अमेरिका, इराक, ईरान, इटली, पोलैंड तक पूरी दुनिया में फैलेगा।