संत गुरूनानक देव जयंती समारोह पुस्तक विमोचन एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

उज्जैन । राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना एवं ट्रू मीडिया प्रकाशन का संयुक्त आयोजन दिनांक 8 नवम्बर को गाजियाबाद में ट्रू मीडिया कार्यालय में होगा। यह जानकारी देते हुए संस्था के राष्ट्रीय महासचिव डाॅ. प्रभु चौधरी ने बताया कि समारोह में संत गुरू नानक देव जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय संगोष्ठी में सिक्ख परम्परा के द्वारा राष्ट्रीयता, धर्म, अध्यात्म एवं गुरू के संबंध में होगी। समारोह में पुस्तक 2 गजल संग्रह आलोक रंजन इन्दौरवी एवं पुष्पलता राठौर कानपुरी का विमोचन अतिथियों द्वारा किया जावेगा। पुस्तको की समीक्षा लेखक, संगीता केशवानी, शैलजा भागवत, सुनीता कुन्दा ने की है एवं वाचन स्वाति शर्मा एवं श्वेता सिंह करेगी।

समारोह के मुख्य अतिथि डाॅ. राजीव कुमार पाल नोएडा, विशिष्ट अतिथि रेखा आस्थाना गाजियाबाद, डाॅ. मुक्ति शर्मा श्रीनगर कश्मीर, राकेश छोकर एवं आलोक रंजन इंदौरवी तथा मुख्य वक्ता डाॅ. प्रभु चौधरी उज्जैन होंगे।
समारोह की अध्यक्षता डाॅ. शिवा लोहारिया जयपुर करेगी। स्वागताध्यक्ष डाॅ. पूनम भाटिया एवं संयोजक ओमप्रकाश प्रजापति रहेंगे। समारोह के द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी ‘शरद ऋतु‘ के संदर्भ में कविता पाठ होगा।

मुख्य अतिथि डाॅ. पूनम भाटिया, विशिष्ट अतिथि डाॅ. हरजीत कौर, डाॅ. प्रभु चौधरी, डॉ. शिवा लोहारिया, मुख्य वक्ता पुष्पलता राठौर, विशेष अतिथि जिज्ञासा गोस्वामी, शशि त्यागी, किरण प्रभा एवं अध्यक्षता डाॅ. भावना शुक्ला करेगी। कविता पाठ डाॅ. रश्मि चौबे, अंजू सक्सैना, जितेन्द्र पाण्डेय, किरण प्रभा, रूबी सोम, सोनिया शर्मा, स्वाति शर्मा, उषा शर्मा, कामिनी श्रीवास्तव, सीमा चौधरी, डाॅ. मीना अग्रवाल, राकेश छोकर, श्वेता सिंह, पूजा भारद्वाज आदि करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + 3 =