श्याम कुमार राई ‘सलुवावाला’। बीते 18 दिसंबर से 24 दिसंबर तक लगातार सात दिनों तक झारसुगुड़ा (उड़ीसा) से आमंत्रित बीके संजय राई की नेतृत्व में सलुवा में ब्रह्मकुमारी संगठन के अनुयायियों के संग सभा- सत्संग का आयोजन बड़े हर्षोल्लास और उत्साह पूर्ण वातावरण में संफन्न हुआ।
इन सभाओं में बीके संजय राई ने अपने प्रवचन से अनुयायियों को संगठन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला और जीवन में आध्यात्म की आवश्यकता साथ ही जीवनोपयोगी बातों को उपस्थित ब्रह्मकुमारी के अनुयायियों से साझा किया।
अपना वक्तव्य सरल भाषा और सहजता से प्रस्तुत कर बीके संजय राई ने अपनी बात लोगों तक पहुंचाने में सफल रहे। उल्लेखनीय है कि झारसुगुड़ा से आमन्त्रित ब्रह्मकुमारी सदस्यों में सरिता राई, शोभा राई, माया गुरूंग एवं जीया राई भी शामिल थीं।
इस टोली के प्रयास को सलुवा संगठन के उपस्थित ब्रह्मकुमारी के सभी अनुयायियों ने सराहने के साथ भूरी भूरी प्रशंसा भी की।
जिससे प्रवचन में उपस्थित सलुवा के संगठन के ब्रह्मकुमारी के अनुयायीगण काफी प्रसन्न और लाभान्वित हुए इस सभा का आयोजन पुरानी बस्ती निवासी शोभा मल ( पत्नी सुकमिन मल) की विशेष और प्रशंसनीय भूमिका रही। उनके आवास पर ही इस सात दिवसीय आयोजन का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।