हावड़ा। उभरते फिल्म अभिनेता राजेश तिवारी को समाज सेवी संगठन सद्गुरु सेवा ट्रस्ट की ओर से सम्मानित किया गया। हावड़ा के बेलिलियस रोड के रहने वाले राजेश तिवारी एमएस धोनी एन अनटोल्ड स्टोरी समेत कई फिल्मों और टीवी सीरियलों में अपने अभिनय के माध्यम से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। उनकी अभिषेक बच्चन के साथ आई फ़िल्म बॉब विश्वास ने भी काफी वाहवाही बटोरी है। सद्गुरु सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन समाजसेवी रामअवतार साव,रीता साव, विजय कुमार दयाल, रमाकांत राय, तारक वर्मा, मनोज सिंह, नीलकंठ बहल ,प्रेम सिंह, मीना सिंह, हरि उपाध्याय ने अपने बचपन के साथी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर बनही बनर्जी के नेतृत्व में बच्चियों ने नृत्य की प्रस्तुति की।