रूस-चीन का नजदीक आना कोई नयी बात नहीं हैः बाइडेन

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि रूस और चीन का नजदीक आना कोई नयी बात नहीं है। बाइडेन ने यह बातें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन तथा चीन कै राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात के दो दिन बाद कही। उन्होंने संवाददाताओं द्वारा रूस और चीन के बीच बढ़ रही नजदीकी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, “इसमें कोई नयी बात नहीं है।” वहीं यूक्रेन के आसपास तनाव बढ़ने पर पूर्वी यूरोप में और अमेरिकी सैनिकों को भेजने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “मैं उस पर अटकलें नहीं लगाने वाला हूं।” उल्लेखनयी है कि चीन ने अमेरिका और उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) से रूस की सुरक्षा गारंटी की मांग का समर्थन किया है।

सोमालिया में सेना ने अल शबाब के सात आतंकवादियों को मार गिराया

सोमालिया में सेना ने अल शबाब के सात आतंकवादियों को मार गिराया है। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सेना ने देश के दक्षिणी राज्य जुब्बालैंड में एक सुरक्षा अभियान के दौरान इन आतंकवादियों को मार गिराया। इस अभियान का नेतृत्व करने वाले कमांडरों ने रेडियो मोगादीशू को बताया कि विशेष बलों ने राज्य के चार गांवों में आतंकवादी समूह के ठिकानों को भी नष्ट कर दिया है। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों का सफाया होने तक अभियान को नहीं रोका जाएगा। उल्लेखनीय है कि सोमालिया ने मध्य और दक्षिणी क्षेत्रों में अल-शबाब के खिलाफ सुरक्षा अभियान तेज कर दिया है। आतंकवादी समूह हालांकि अभी भी ग्रामीण इलाकों में बड़े क्षेत्रों पर नियंत्रण कर रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 7 =