कोलकाता। बीरभूम हिंसा मामले को लेकर पश्चिम बंगाल विधानसभा में ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। इस मामले को लेकर हुए बवाल ने सदन की गरिमा को तार-तार कर दिया। बीजेपी और टीएमसी के विधायकों ने इस दौरान एक-दूसरे के कपड़े फाड़ दिए। धक्का मुक्की भी एक-दूसरे से की, जिसके बाद कई विधायक घायल हो गए। नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में विपक्षी प्रतिनिधिमंडल और निलंबित विधायकों ने आज राज्यपाल से मुलाकात की और आज पश्चिम बंगाल विधानसभा में हुई घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की।
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल से मिलने के बाद भाजपा नेता शुवेंदु अधिकारी ने कहा कि आज विधानसभा में पूरे दिन जो हुआ उसकी जानकारी हम निलंबित 4 विधायकों ने राज्यपाल जी को दी है, हमने उनसे हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि वो देखेंगे। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल के बीजेपी सांसदों से बुधवार को मुलाकात करेंगे। सुबह 8: 30 बजे सांसदों से नाश्ते पर ये मुलाकात होगी। प्रधानमंत्री आवास पर ये मुलाकात होनी है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने आज केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात की।